BIHAR- जन संवाद’ को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री SUSHIL KUMAR MODI ने कहा कि गरीबों-श्रमिकों के लिए आंसू बहाने वाले लोगों को जब 15 साल मौका मिला तो गरीबों के पशुओं का चारा भी खा गए। RAILWAY में नौकरी दिलवाने के एवज में गरीब की जमीन लिखवा लिया। BPL CARD धारी LALAN CHAUDHRI से मकान गिफ्ट करवा लिया। BIHAR के श्रमिक गरीब जरूर है परन्तु भीख नहीं मांगता हैं,चोर-अपराधी नहीं है,खून-पसीना बहाकर पैसा कमाता है, परंतु 15 साल वाले ने बिना मेहनत किए अरबपति बन गए। BMW गाड़ी में चलते हैं, चार्टर प्लेन में हवा में जन्मदिन मनाते हैं।
MODI ने कहा कि विपक्ष कह रहा है कि उसका सिद्धांत लालूवाद है, वहीं NDA का सिद्धांत विकासवाद है। लालूवाद प्रतीक है अपहरण, पलायन, नरसंहार, अंधेरा, चरवाहा विद्यालय, अराजकता, घोटाला और भ्रष्टाचार का। दरअसल यह लड़ाई लालूवाद बनाम विकासवाद की है।
PM MODI और गृहमंत्री AMIT SAH को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन्होंने समय रहते लाॅकडाउन घोषित कर भारत के लाखों लोगों की जान बचा ली अन्यथा अमेरिका, स्पेन, यूके, इटली के समान लाखों लोग मर जाते। विपक्ष रूदाली कर रहा है मगर यह नमो की सरकार ही है जिसने अगर AMERICA सहित 50 देशों के लोगों की जान बचाने के लिए मुफ्त क्यू. क्लोरीक्वीन की करोड़ों गोली पहुंचाना जानती है तो बिहार के 8 करोड़ 76 लाख लोगों तक मुफ्त 15 किलो चावल और 3 किलो अरहर की दाल पहुंचाना भी जानती है जिसकी कीमत 6024 करोड़ है।
केन्द्र और बिहार सरकार ने गरीबों को 20,323 करोड़ की मदद की है। हर गरीब के खाते में 4-4 हजार रुपये भेज दिया गया है। विपक्ष 300 ट्रेन और 3 हजार बसों के इन्तजाम का नाटक कर रहा था मगर नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 1500 से ज्यादा श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलवा कर 21 लाख मजदूरों को मुफ्त में उनके घर भेजवा दिया।
अन्त में MODI ने कहा कि कोरोना भागेगा, विकास जीतेगा। वर्चुअल रैली के डर से विपक्ष थाली बजा रहा है जब रीयल कंपैन चालू होगा तो गाल बजाने लगेगा।