सबसे अच्छा Bluetooth Earphone | Best Bluetooh Earphone
सबसे अच्छा Bluetooth Earphone
हम लोग पहले wire Earphone यूज करते थे। लेकिन आजकल के भागदौड़ भरी जिंदगी में हम लोग वेयर को सही से नहीं रख पाते हैं। इसीलिए हम लोग एक Bluetooh Earphone खरीदते हैं ताकि हमें वायर का झंझट ना रहे।
Bluetooh Earphone लेते वक्त किन किन बातों का रखें ध्यान
Bluetooh Earphone लेते वक्त ध्यान रखें इसकी बैटरी कितनी है।
यानी कितनी देर Battery Backup देगा। मार्केट में बहुत सारी नॉन ब्रांडेड Bluetooh Earphone है । जो सस्ती में आपको मिल जाएगी लेकिन कुछ दिनों बाद बैटरी खराब हो जाएगा और आप Earphone यूज नहीं कर पाएंगे।
दूसरी बात या ध्यान रखने वाली है कि। इसमें नॉइस कैंसिलेशन है या नहीं। क्योंकि Bluetooh Earphone में Noice cancellation होने से क्या फायदा है कि आप किसी भी भीड़ भारी वाले जगह पर आप बात कर सकते हैं बिना अगले को परेशानी हुए।
किस ब्रांड खरीदे Bluetooh Earphone
मार्केट में बहुत सारी ब्रैंड हैं जिनमें से mi, realme, mivi, Noise, oneplus, Boat इत्यादि हैं
नीचे हमने कुछ अच्छे ब्रांड के एयर फोन का लिंक दिया है आप वहां से आसानी से ऑनलाइन बाई कर सकते हैं
1 Realme Buds Wireless
1 Realme Buds Wireless
इस ब्लूटूथ ईयर फोन की खासियत यह है कि यह 10 मिनट चार्ज करने पर 110 मिनट आप ही उपयोग कर पाएंगे। असल में इसका बैटरी बैकअप 12 घंटे है जिसको फुल चार्ज करने में 1.5 घंटा लगता है।
इसमें तीन बचने दी गई हैं जिससे आप music, call एवं Google assistant का उपयोग कर सकते हैं।
पूरी जानकारी एवं खरीदने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://amzn.to/2Xj03fi
2 Mi Neckband Bluetooth Earphones
2 Mi Neckband Bluetooth Earphones
यह ब्लूटूथ इयरफोन एम आई कंपनी का है। इसकी बैटरी बैकअप लगभग 8 घंटे है। इसका वजन लगभग 36 ग्राम है।
पूरी जानकारी एवं खरीदने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। https://amzn.to/36SEkOj
3 boAt Rockerz 255 Sports Wireless Headset
पूरी जानरी एवं खरीदने के लिए इस लिंक पर क्लिजाक करें। https://amzn.to/2zEiOAV
3 boAt Rockerz 255 Sports Wireless Headset
![]() |
boAt Rockerz 255 |
Boat mobile accessories प्रोडक्ट मैं फेमस कंपनी है। इस ब्लूटूथ ईयर फोन का बैटरी बैकअप 6 घंटा है। इसमें क्वालकॉम का चिपसेट लगा है। 10 मिनट चार्ज करने पर यह लगभग 45 मिनट तक चलता है। इसमें अमेजॉन कााा इलेक्शन इन बिल्ट है। यह इयरफोन 4 रंगों में उपलब्ध है।
पूरी जानकारी एवं खरीदने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। https://amzn.to/3csCXr2
4 Mivi Collar Wireless Bluetooth
![]() |
mivi collar wireless Bluetooth |
इस ब्लूटूथ एयर फोन का बैटरी बैकअप 10 घंटा है। इसका रेंज 30 फीट तक है। इसको पसीने से कोई भी दिक्कत नहीं होता है। इसमें आप एक बार में दो मोबाइल कनेक्ट कर सकते हैं।
Best wire earphone खरीदने के लिए यह भी पढ़ें। सबसे अच्छा Earphone 400 में / Best Earphone under 400
कोई टिप्पणी नहीं