12 वर्षीय लड़की ने अपने गुल्लक के पैसों से प्रवासी मजदूरों को हवाई जहाज से पहुंचाया JHARKHAND
UP- नोएडा में रहने वाली 12 वर्षीय निहारिका द्विवेदी ने JHARKHAND के 3 प्रवासी मजदूरों के उनके घर भेजने में मदद की. उसने प्रवासी श्रमिकों को हवाई मार्ग से JHARKHAND भेजने के लिए अपनी गुल्लक के बचत में से 48,000 रुपये दिया।NEWS
ANI से बात करते हुए निहारिका द्विवेदी ने बताया कि समाज ने हमें बहुत कुछ दिया है और इस संकट में उसे वापस भुगतान करना हमारी जिम्मेदारी है.निहारिका ने ANI को बताया कि 'मैंने अपनी जेब से 48,530 रुपये निकाले थे और मैंने इन तीन लोगों की मदद करने के लिए इसका इस्तेमाल किया, जिनमें से एक कैंसर का मरीज है.'कोरोना वायरस से देश मे 1 लाख 90 ,000 से ज्यादा लोगों को यह संक्रमित कर चुका है और हर दिन मृतकों की संख्या इजाफा हो रहा है. इस संकट के समय हर कोई परेशानी से गुजर रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी प्रवासी मजदूरों को हो रही है, जो इस संकट के समय किसी दूसरे राज्यों में फंस गये हैं और अपने घर जाना चाहते हैं. कई लोग प्रवासियों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, ऐसे में UP के नोएडा में रहने वाली 12 वर्षीय एक लड़की ने JHARKHAND के मजदूरों के मदद के लिए आगे आयी.
कोई टिप्पणी नहीं