2020/05/27

नल-जल योजना में गबन करने वालों के विरूद्ध प्राथिमिकी दर्ज करने का निदेश




बेतिया-डीएम  कुंदन कुमार ने कहा कि पंचायती राज विभाग द्वारा पश्चिम चम्पारण जिले में सात निश्चय योजनान्तर्गत क्रियान्वित हो रहे मुख्मयंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण योजना अत्यंत ही महत्वपूर्ण योजनाएं हैं। हमसभी को समन्वित प्रयास कर 15 जून तक हर हाल में लंबित नल-जल योजना को पूर्ण कराना है। वे आज देर संध्या एनआइसी के सभागार में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिले के बीडीओ, सीओ एवं अन्य अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनियमितता, कोताही बरतने वाले अधिकारियों, कर्मियों, संवेदक एवं पंचायत प्रतिनिधियों पर न्यायसंगत कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि राशि की निकासी करने के बाद भी कार्य नहीं कराने, कार्य को लंबित रखने एवं गायब हो जाने वाले कर्मियों, संवेदकों, वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों को चिन्हित करते हुए एफआईआर दर्ज करायी जायेगी तथा गड़बड़ी को ठीक नहीं कर पाने की स्थिति में जेल भी भेजा जायेगा। 

समीक्षा के क्रम में बीडीओ, नरकटियागंज द्वारा बताया गया कि बनवरिया एवं राजपुर तुमकड़िया पंचायत में राशि के गबन का मामला प्रकाश में आया है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा अविलंब संबंधित थाने में गबन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने हेतु निदेशित किया गया है। 

उन्होंने अधिकारियों को निदेश दिया कि नल जल एवं गली-नाली पक्कीकरण योजना के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करना सुनिश्चित करें तथा नियमित रूप से अनुश्रवण करते रहें। बोरिंग, स्टेजिंग, पाईप लाइन आदि की गहन जांच की जाय ताकि सरकार द्वारा लाभुकों को दी जाने वाली सुविधाओं में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी नहीं हो तथा लाभुकों को शत-प्रतिशत लाभ मिलना सुनिश्चित हो सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि गली-नाली पक्कीकरण योजना में पेवर ब्लाॅक का इस्तेमाल करने हेतु राज्य सरकार द्वारा निदेशित किया गया है। पेवर ब्लाॅक की जगह पीसीसी आदि नहीं करना है। गली-नाली योजना में जिले में ही उत्पादित किये गये पेवर ब्लाॅक का उपयोग किया जायेगा। इससे प्रवासी व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध हो पायेगा। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा भी बेतिया के क्वारंटाइन कैम्प में प्रवासी व्यक्तियों द्वारा बनाये गये पेवर ब्लाॅक को काफी सराहा गया है। इसलिए सभी अधिकारी अनिवार्य रूप से गली-नाली पक्कीकरण योजना अन्तर्गत 8 फिट तक पक्कीकरण करने के लिए पेवर ब्लाॅक का ही इस्तेमाल कराना सुनिश्चित करेंगे। 
उन्होंने सभी बीडीओ को निदेश दिया कि पेयजल एवं गली-नाली योजनाओं की मापीपुस्त पार्टल पर अपडेट करने की गति को बढाई जाय। इसके लिए कैम्प मोड में कार्य कर ससमय शत-प्रतिशत अपडेशन कराना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही साथ सभी बीडीओ को यूज किये जा रहे विभिन्न वाहनों को टीएमसी पर अपडेशन करने का निदेश भी दिया गया है। 
जिलाधिकारी ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे प्रवासी व्यक्तियों का नियमित रूप से प्राॅपर स्क्रीनिंग की जाय तथा मेडिकल इमेरजेंसी होने पर तत्काल सारी सुविधाएं मुहैया करायी जाय। क्वारंटाइन कैम्पों की सुरक्षा व्यवस्था भी चुस्त-दुरूस्त रखने का निदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटरों में जैसे ही कोई व्यक्ति आएं उन्हें तुरंत आवश्यक सामग्रियों वाली किट दे दी जाय। उन्हें समय पर गुणवतापूर्ण भोजन तथा अन्य दी जाने वाली सुविधाएं उपलब्ध करायी जाय। 

जिलाधिकारी द्वारा टीएमसी पर वाहनों का अपडेशन नहीं करने एवं क्वारंटाइन कैम्पों में रह रहे व्यक्तियों से संबंधित जानकारी सम्पूर्ति पोर्टल पर इन्ट्री अपेक्षाकृत कम गति से करने के चलते संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों से शोकाॅज करने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है।