सीतामढ़ी-डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिला टॉपर एवम बिहार में छठा स्थान लाने वाला छात्र अंशुमन एवम अन्य टॉपरों को बगल में बैठाकर प्रेस वार्ता किया।बच्चो के माता-पिता एवम वरीय अधिकारी भी प्रेस वार्ता में रहे उपस्थित.डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समाहरणालय सभा कक्ष मे प्रेस वार्ता आयोजित कर मैट्रिक परीक्षा में टॉप पांच सफल छात्रों के परीक्षाफल को मीडिया से स्वयं साझा किया।उन्होंने बच्चों,उंनके माता-पिता एवम गुरुजनों को बधाई दी। डीएम ने विस्तार से परीक्षाफल की जानकारी दी।
उन्होंने उन्होंने बताया कि अंशुमान कुमार ने 95 प्रतिशत मार्क्स लाकर जिले में टॉप एवं बिहार में छठा स्थान प्राप्त किया है। 93.4 प्रतिशत अंक लाकर आकाश पंजियार ने जिले में द्वितीय स्थान, 92.8 प्रतिशत अंक लाकर भजन कुमार, सुमित कुमार ,नितेश कुमार ने जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया है,92.4 प्रतिशत अंक लाकर अब्दुल बासित ने जिले में चौथा स्थान एवं 92.2 प्रतिशत नंबर लाकर शालिनी भारती ने जिले में पांचवा स्थान एवं जिला गर्ल्स टॉपर बनी है।
डीएम ने सभी सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके माता-पिता एवं अभिभावकों एवं गुरुजनों को को भी धन्यवाद दिया। जिला टॉपर अंशुमन ने बताया कि उन्नयन बिहार के तहत जिले में संचालित हो रहे स्मार्ट क्लास से उसे काफी सहायता मिली है।
गौरतलब हो कि जिले में 150 से भी अधिक विद्यालयो में स्मार्ट क्लास का संचालन हो रहा है। निश्चित रूप से मैट्रिक परीक्षा में सफलता के बढ़ते प्रतिशत में स्मार्ट क्लास की महत्वपूर्ण भूमिका है।-डीपीआरओ।