2020/05/30

समस्तीपुर-भारतीय जनता पार्टी रोसड़ा नगर मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में हुई बैठक

समस्तीपुर-रोसड़ा शहर में कल संध्या दिनांक 29 मई 2020 को भारतीय जनता पार्टी रोसड़ा नगर मंडल अध्यक्ष मोहन पटवा के अध्यक्षता में बैठक स्थानीय श्यामसुंदर गाड़ा, बूथ अध्यक्ष जी के आवासीय परिसर पर आयोजित की गई,जिसमें आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की "मन की बात" सप्तऋषि के साथ। नगर अध्यक्ष मोहन पटवा ने प्रत्येक बूथ पर मनाने का विचार-विमर्श किया गया एवं आग्रह किया गया "मन की बात" को " सप्त ऋषि के साथ" जरूर सुने। 

व  कार्यक्रम को सफल बनावें बैठक में उपस्थित दिनेश कुमार झा पूर्व प्रदेश-उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, नगर-महामंत्री राजेश  साह, कृष्ण कुमार झा, श्याम बाबू पटवा अध्यक्ष अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ, गौतम झा, मनीष साह, पशुपति साह, बजरंग साहनी, आकाश गाड़ा, परवीन कुमार पोद्दार, एवं बूथ-अध्यक्षगण श्रीमती रीता देवी, मनोज कुमार सिंह, उपेंद्र पौद्दार, श्यामसुंदर गाड़ा, नवयुग ठाकुर, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।