बेगूसराय जिला में बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात गश्ती के दौरान होमगार्ड के जवान की गोली मारकर हत्या कर दी। जवान की पहचान मंझौल बिचखन्ना टोला निवासी हरेराम सहनी के पुत्र 26 वर्षीय राजवर्द्धन रंजन उर्फ पिंटू कुमार के रूप में हुई।ये मामला लोहियानगर ओपी क्षेत्र के पनहास की घटना की हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रात्रि गश्ती के दौरान पनहास में पुलिस ने बाइक सवार तीन यूवकों को रोकना चाहा। इसी दौरान एक बदमाश भागने लगा। जवानों ने बदमाश को जब पकड़ा तो बदमाश जवानों से उलझ गए। इस दौरान हाथापाई भी हुई।
अचानक बदमाश ने राजवर्द्धन को गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बाद में गांव वालों के सहयोग से बदमाशों को दबोच लिया गया।मृतक जवान के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं।हरेराम ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने घटना में शामिल तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।