DM दरभंगा डॉ त्यागराजन एस. एम. ने ईद- उल- फितर के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से समस्त जिला वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा है कि रमजान के पवित्र माह में सभी रोजेदारों ने लॉक डाउन नियम का बखूबी पालन करते हुए अपने अपने घर पर ही नमाज़ अदायगी का रश्म निभाकर देश समाज के समक्ष एक मिसाल कायम किया हैं.उन्होंने कहा हैं कि खुशियों का यह पर्व सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को भी बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि ईद का पर्व अमन-चैन,शांति एवम सौहार्द का संदेश देता है। इस अवसर पर हम सभी को आपसी भाईचारा, सद्भाव तथा सामाजिक एकता को सुदृढ़ करने का संकल्प लेनी चाहिए। डीएम ने कोरोना महामारी के मौजूदा चहुंओर संकट को देखते हुए सभी मुस्लिम धर्मावलम्बियों को लॉक डाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पूर्ण रूप से पालन करते हुए घर पर ही नमाज पढ़ने और पूर्ण हर्षोल्लास के साथ ईद पर्व मनाने की अपील की है।