2020/05/25

लॉक डाउन में ज्योति कुमारी बीमार पिता को साइकिल पर बिठाकर गुरुग्राम से दरभंगा लेकर आयी थी.

लॉक डाउन में ज्योति कुमारी बीमार पिता को साइकिल पर बिठाकर गुरुग्राम से दरभंगा लेकर आयी थी. 


दरभंगा जिला के सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत सिरहुली गांव की रहने वाली ज्योति कुमारी, उम्र 15 वर्ष का + 2 उच्च विद्यालय, पिंडारुच थाना कमतौल में नवम वर्ग में नामांकन करा दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी, दरभंगा एवं डीपीओ, समग्र शिक्षा अभियान द्वारा दिनांक 23 मई को उसके स्कूल में जाकर उसे नवम वर्ग की एक सेट किताबें, कापियां भी उपलब्ध करा दिया गया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत एक नई साइकिल एवं मुख्यमंत्री पोषाक योजना के तहत दो सेट स्कूल ड्रेस, जूता मौजा भी उपलब्ध करा दिया गया है।

  ज्योति कुमारी ने सरकारी सहायता प्राप्त होने पर अत्यंत प्रशन्नता व्यक्त की है। उसने कहा है कि पारिवारिक कारणों से उसकी पढ़ाई बीच में रुक गयी थी लेकिन सरकार से सहायता मिल जाने पर आगे की पढ़ाई पूरी करने की उसकी इच्छा तीब्र हो गयी है। उसने बताया कि अब वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान देगी और हर हाल में इसे पूरा करेगी।

ज्योति ने बताया कि लॉक डाउन में बिहार राज्य प्रवासी मजदूर विशेष सहायता योजना से एक हज़ार रूपये एवं जन धन खाते में दो बार पांच पांच सौ रूपये मिले थे। उसी राशि से उसने गुरुग्राम में एक साइकिल खरीदी थी और  बीमार पिता को साइकिल पर बिठाकर घर आ गयी। 

   ज्योति ने बताया हैं कि उसे साइकिल चलाना अच्छा लगता है। उसने छोटी उम्र से ही बड़ी बहन की साइकिल से इसे सीखना शुरू कर दी थी। उसकी बड़ी बहन पिंकी देवी ने बताया कि वर्ष 2013 में जब वह नवम वर्ग की छात्रा थी, तो उसे मुख्य मंत्री बालिका साइकिल योजना से एक साइकिल मिली थी। उसने 10 वीं तक पढ़ाई की है। उसकी इसी साइकिल से ज्योति ने भी साइकिल चलाना सीखी थी. 
   ज्योति के पिता श्री मोहन पासवान ने बताया कि वे गुरुग्राम, हरियाना में ई - रिक्शा चलाते थे, लेकिन एक दुर्घटना में पैर में चोट लग जाने के कारण उनका काम बंद हो गया। वे रिक्शा नहीं चला पाते हैं। उनके जख्म में तेज़ी से सुधार हो रहा हैं। मोहन पासवान ने बताया हैं कि वे अपने राज्य में रहकर ही कोई रोज़गार करेंगे. 

  ज्योति की माता को इंदिरा आवास योजना के तहत एक पक्का आवास मिला हुआ हैं। उसकी माता फूलो देवी के नाम से एक पारिवारिक राशन कार्ड हैं। इसमें कुल 6 यूनिट हैं। श्रीमती फूलो देवी द्वारा बताया गया कि उसे हर माह खाद्यान्न मिल रहा हैं। उसे माह अप्रैल के खाद्यान्न के साथ प्रति यूनिट 5 किलो चाबल भी मिल चुका हैं। साथ ही एक हज़ार रूपये नगद भी मिल गया हैं। उसे सरकार की अन्य योजनाओं का भी लाभ प्राप्त हैं। उसके घर में नल जल योजना से शुद्ध पानी , बिजली का लाइन, एल.पी.जी गैस का कनेक्शन भी मिला हुआ हैं।
जनधन योजना के तहत बैंक में खाता खुला हुआ हैं । उसने बताया कि अपने घर आकर उसे इतनी ख़ुशी हुई कि उसे बयां नहीं कर सकती हैं।