बिहार सारण जिला के डीएम के निदेश पर अंचलाधिकारी दिघवारा के द्वारा दिघवारा अंचल के बरुआ पंचायत स्थित रामदास चौक के समीप गंगा तटबन्ध पर कराए गए कटावरोधी कार्य का निरीक्षण किया गया।
अंचलाधिकारी के साथ बाढ़ प्रमंडल के अभियंता भी निरीक्षण के दौरान मौजूद थे|