मोतिहारी, पूर्वी चंपारण।डीएम की अध्यक्षता में राधाकृष्णन भवन में बाढ़ के पूर्व तैयारी की विस्तृत समीक्षा की गई।अंचलवार उपलब्ध सरकारी नावों का भौतिक सत्यापन, आवश्यकतानुसार संधारण कार्य, राहत एवम बचाव दल के गठन की दिशा में यथोचित कार्रवाई का दिया गया निदेश।
डीएम ने अंचलाधिकारियों को स्थानीय स्तर पर निजी नाव संचालकों से निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार एकरारनामा करने का निदेश दिया ताकि बाढ़ की स्तिथि में पर्याप्त संख्या में नावों की उपलब्धता सुनिश्चित कुया जा सके.सभी कार्यपालक अभियंता PHED को चिन्हित स्थलों पर चापाकल के संधारण एवम आवश्यकतानुसार अतिरिक्त चापाकल के संस्थापन हेतु आवश्यक कार्रवाई एवम सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का दिया निदेश.
आयोजित बैठक में तटबंधों की अद्यतन स्तिथि की विस्तृत समीक्षा की गई..एवम उक्त के संधारण कार्य में तेज़ी लाने का दिया गया निदेश..अनुमंडल पदाधिकारी एवम अंचलाधिकारियों को तटबंधों के नियमित निरीक्षण एवम संधारण हेतु किये जा रहे कार्यों का सतत पर्यवेक्षण हेतु किया गया निदेशित.