2020/05/29

लॉक डाउन में मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को मिल रहा रोजगार

BIHAR-MADHUBANI-लॉक डाउन में मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को मिल रहा रोजगार..देशव्यापी लाॅकडाउन में पलायन के बाद परिवार की जीविका चलाने के लिए मनरेगा योजना के तहत अकुशल मजदूरों के जीविकोपार्जन के लिए रोजगार का सृजन किया जा रहा है।वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में 771341 मानव दिवस सृजित कर अकुशल मजदूरों को वित्तीय राहत दी जा रही है। अब तक 39853 परिवारों के 41768 मजदूरों के अकुशल रोजगार प्रदान किया गया है। जिले में स्थित क्वारंटाइन केन्द्रों पर प्रवासी मजदूरों को नये जाॅब कार्ड दिए जा रहे है। बेनीपट्टी प्रखंड के ग्राम पंचायत मनपौर में सरस्वती मंदिर पोखरा का उड़ाही एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। साथ ही बेनीपट्टी करहरा में डोरा नदी में चेक डैम का भी निर्माण कार्य मनरेगा के द्वारा किया जा रहा है। जिससे सैकड़ों किसानों को पटवन करने में सुविधा होगी।