समस्तीपुर जिला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के असींचक वार्ड संख्या 09 से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं।दहेज नही मिलने पर महिला को खौलता पानी फेक कर पूरी तरह जख्मी कर दिया अनुमंडल अस्पताल में ईलाज किया जा रहा हैं।दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोगो ने एक 27 वर्षीय विवाहिता के ऊपर खौलता पानी फेंक कर बुरी तरह झुलसा दिया.पीड़ित महिला ममता देवी (27) ने बताया कि उनकी शादी 14 साल पहले गाँव के शोभा राय के पुत्र पप्पू कुमार राय से हुई थी.जिससे एक विकलांग लड़का 4 बर्षीय और दो लड़की 12 व 2 बर्ष की है.महीनों से मेरे पति द्वारा दहेज के नाम पर एक लाख रुपये व एक बाइक की मांग कर रहा था.इसी दौरान नही देने पर घटना की अंजाम दिया हैं।घटना की सूचना पर अस्पताल पहुँचे एसआई सुनील कुमार सिंह ने पीड़ित महिला से बयान लेते हुए आगे की करवाई में जुट गए.
Home
Bihar
Samastipur
समस्तीपुर में दहेज को लेकर खौलता पानी फेक विवाहिता को झुलसाया अस्पताल में भर्ती