समस्तीपुर में 28 छात्र-छात्राओं को फर्स्ट केंपस प्लेसमेंट के दौरान नियुक्ति पत्र वितरित किया गया
SAMASTIPUR : रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय में 28 छात्र-छात्राओं को फर्स्ट केंपस प्लेसमेंट के दौरान नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। केंपस प्लेसमेंट में सिलेक्टेड छात्र-छात्राएं प्रत्यूष राज मो महबूब, मो नोमान, विकास कुमार, सौरभ कुमार, सौरभ कुमार कमल, राजीव कुमार, केशव कुमार, ऋषभ कुमार, अंकित राज, नीतीश कुमार, राजीव कुमार, साहिल कुमार, चिरंजीव कुमार झा, अमित कुमार, तुलसी कुमारी, अदिति आनंद, सुमन कुमारी, पम्मी कुमारी, सोनाली कुमारी, स्वीटी कुमारी, अंशिका राज, कनक लता कुमारी, वर्षा कुमारी और खुशबू खातून हैं, जिनको नियुक्ति पत्र वितरित किया गया । दिनांक 5 दिसंबर 2024 को आगा खान और सपोर्ट प्रोगाम और आर बी कॉलेज दलसिंहसराय के प्लेसमेंट सेल की संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय कैंपस में पहली बार टाटा मोटर्स और विस्टार्न (मोबाइल कंपनी) के द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गई, जिसमें महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में टाटा मोटर्स की एच आर श्री विवेक सिंह के द्वारा अंतिम सिलेक्टेड छात्र-छात्राओं की सूची महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल को सौंपी गई, जिसका अपॉइंटमेंट लेटर आज महाविद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को वितरित किया । इस अवसर पर छात्र-छात्राएं प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान कैंपस प्लेसमेंट होने पर अपनी खुशी व्यक्त किया और प्रधानाचार्य महोदय को धन्यवाद दिया । महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल द्वारा फर्स्ट ड्राइव सिलेक्टेड छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
कोई टिप्पणी नहीं