शराब कारोबार मे संलिप्त बाप- बेटे शराब के साथ गिरफ्तार
DESK: मधुबनी जिला मुख्यालय से सटे रहिका थाना क्षेत्र मे रहिका थाना पुलिस को गुप्त सुचना मिला की ग्राम सप्ता में शराब कारोवारी शराब का कारोबार कर रहा है। सूचना की सत्यापन करने ग्राम सप्ता पहुंचे पुलिस बल 80.400 लीटर देशी नेपाली शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम बिलट मुखिया के पुत्र जगदीश मुखिया व जगदीश मुखिया के पुत्र सतीश मुखिया,ग्राम-जगतपुर,थाना-रहिका,जिला-मधुबनी बताया।
वहीं रहिका थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की गिरफ्तार दोनों पिता पुत्र को 80.400 लीटर देशी नेपाली शराब के साथ ग्राम सप्ता से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तिओ के विरुद्ध उत्पाद मध निषेध अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत मे लेने हेतु व्यवहार न्यायालय मधुबनी भेज दिया गया, साथ ही उन्होंने यह भी कहा की थाना क्षेत्र मे किसी भी सूरत मे शराब माफियाओ को बक्शा नहीं जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं