शौच करने निकले 50वर्षीय व्यक्ति बिजली करंट लगने से मौत
DESK : मधुबनी जिले के अरेर थाना अंतर्गत बिचखाना गांव मे एक अधेर व्यक्ति की बिजली की करंट लगने से मौत हो गया। मृतक की पहचान 50 वर्षीय राम सरोवर पंडित के रूप मे हुआ है। सदर अस्पताल आए पोस्ट मार्टम कराने मृतक के परिजन राम प्रिय पंडित ने बताया कि, मृतक रामसरोवर पंडित रविवार की सुबह शौच करने को लेकर निकले हुए थे। काफी देर हो गया, घर नहीं आने पर खोजबीन परिवार के द्वारा किया गया।
खोजबीन के दौरान जब बीचखाना मध्य विद्यालय के पीछे गए, तो देखा कि मृत अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ था। आगे बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से 11 हजार वोल्ट बिजली का तार काफी नीचे था। इसके चपेट में आने से मौत हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं