-->

Breaking News

उप विकास आयुक्त ने किया ग्रामीण मार्ट का उद्घाटन

DESK : बिहार के मोतिहारी जिले के आदापुर प्रखण्ड के बेलवा ग्राम पंचायत में मनरेगा द्वारा निर्मित ग्रामीण मार्ट का उद्घाटन उप विकास आयुक्त, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा किया गया। उद्घाटन के दौरान निदेशक, डी०आर०डी०ए०, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), कार्यक्रम पदाधिकारी, आदापुर, स्थानीय मुखिया, अन्य पंचायत प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में जीविका दीदीयाँ उपस्थित थी। जीविका दीदीयों के संबोधन के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि यह जो ग्रामीण मार्ट है, उसे मनरेगा श्रमिकों के भुगतान में सहूलियत आएगी। पहले मनरेगा के श्रमिकों को विशेष मजदूरी मिलने में 15 दिन लग जाते है। इस दौरान उनके जीवन-यापन में कठिनाईयाँ आती है। इस मार्ट से उन्हें मदद मिलेगी। 
     यह मार्ट मनरेगा से निर्मित हुआ है एवं जीविका के द्वारा संचालित किया जाएगा। इस मार्ट के माध्यम से डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा एवं कम्प्यूटराईज्ट तरीके से राशि हस्तांतरण होगा। यह इस जिले का अनुठा कार्यक्रम है, जिसका पूरे बिहार में क्रियान्वयन की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं