कपड़ा उतारा फिर जय महाकाल बोल टैक्स असिस्टेंट पर तलवार लेकर टूट पड़ा, पटना में इंकम टैक्स ऑफिस में तांडव
DESK : बिहार की राजधानी पटना में एक बलि लेने का मामला सामने आया है. घटना 29 अक्टूबर, 2024 दिन मंगलवार की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, पटना में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के एक टैक्स असिस्टेंट पर तलवार से हमला किया गया.
इस हमले में टैक्स असिस्टेंट प्रमोद कुमार गंभीर रुप से घायल हो गए. इन पर यह अटैक टैक्स असिस्टेंट के ऑफिस के अधीक्षक के ड्राइवर सुमन ठाकुर ने किया है.
हमला करते वक्त आरोपी चीखते हुए आया और फिर तलवार लेकर वह आयकर असिस्टेंट पर हमला कर देता है. जख्मी ऑफिसर का नाम प्रमोद कुमार है. हमले का आरोपी कोई और नहीं बल्कि उन्ही का ड्राइवर था.
जैसे ही एक समारोह में वह पहुंचे. ड्राइवर ने कपड़े निकालकर महाकाल लिखा गमछा लपेटा और तलवार से हमला कर दिया. आरोपी का नाम चंदन ठाकुर है जो कि समस्तीपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. घटना दोपहर 2 बजे के आसपास की है.
आईटी असिस्टेंट प्रमोद कुमार को जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. इधर आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया. उसने हमला क्यों किया इसको लेकर जांच की जा रही है.
इसकी भी तलाश की जा रही है कि किसके कहने पर उसे ड्राइवर के रूप में अपॉइंट किया गया था. कोतवाली एसएचओ ने घटना की पुष्टि की है.
कोई टिप्पणी नहीं