Bihar Health Department के अधिकारी शराब पीकर कर रहे थे Duty, उत्पाद विभाग ने किया गिरफ्तार
बिहार में आम जनता के साथ-साथ स्वास्थ्य अधिकारी भी शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ रहे हैं। बिहार के एक सदर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के एक पदाधिकारी को पुलिस ने शराब के नशे में ड्यूटी करते हुए गिरफ्तार किया है।
Duty के दौरान अधिकारी हुए गिरफ्तार
इस संबंध में उत्पाद विभाग के उपायुक्त विजय शेखर दुबे ने बताया कि सदर अस्पताल में एक पदाधिकारी शराब पीकर ड्यूटी कर रहे थे। किसी ने इस बात की सूचना मोबाइल पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस को अस्पताल भेजा गया और सदर अस्पताल में पदस्थापित निगरानी मूल्यांकन पदाधिकारी राजेश कुमार झा को हिरासत में ले लिया गया। फिर उनका वहीं एक्साइज टीम ने ब्रेथ एनालाइजर से उनकी जांच की, जिसमें उनके शराब पीने की पुष्टि हो गई।
पूर्व में भी शराब पीकर ड्यूटी करने के आरोप में जा चुके हैं जेल
वहीं एसडीएम पूर्वी अमित कुमार ने बताया की शराब पीने और फिर पीकर सरकार की ड्यूटी करने के मामले में मूल्यांकन सह निगरानी पदाधिकारी को मौके से पकड़ा गया है। उनके पास से शराब पीने की पुष्टि हुई है,शराब पीकर वह ड्यूटी कर रहे थे। उत्पाद विभाग ने पकड़ा है मामले में आगे की करवाई किया जा रहा। पकड़े गए मूल्यांकन सह निगरानी पदाधिकारी राजेश कुमार झा पूर्व में भी शराब पीने के मामले में जेल जा चुके हैं।उनके ऊपर में शराब पीकर ड्यूटी करने और फिर काम ठीक से नही करने का आरोप है। SDM पूर्वी अमित कुमार का कहना है कि फिलहाल आगे की कार्रवाई भी की जा रही है। साथ-साथ इस बात की भी जांच की जा रही है कि इतनी आसानी से इन्हें शराब कहाँ से मिल जाता है, ताकि शराब कारोबारियों पर लगाम लगाईं जा सके।
Source: AMAR UJALA
कोई टिप्पणी नहीं