लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। लेकिन होनी में कुछ और लिखा था। जिस पत्नी के लिए ये सब किया वो पत्नी ही बेवफा निकल गई।
वो अपने पति को छोड़ कर दूसरे लड़के के साथ बच्चों को लेकर फरार हो गयी। पीड़ित पति ने बहादुरपुर थाना में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है। ताजा मामला बहादुरपुर के सैदनगर मुहल्ले का है।
पीड़ित मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसकी शादी वर्ष 2010 में दरभंगा जिला के पटोरी निवासी से हुई थी। शादी के बाद उसे को दो संतान हुए। वह अपने परिवार का पालन-पोषण के पटना में नौकरी करने लगे।
जिसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी और अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए दरभंगा में रखा। इसी दौरान उसकी पत्नी किसी लड़के के प्रेम जाल में फंस गई और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
वहीं, पीड़ित पति ने कहा कि 18 मई को उनके सास ने फोन कर बताया कि उनकी पत्नी सुबह अपने बच्चों के साथ घर से निकल गई। पीड़ित पति ने बताया कि उनकी पत्नी जाले निवासी रवि कुमार और प्रत्यूष प्रसाद जो पुपरी चंदौली गांव का रहने वाला है।
उसके साथ भाग गई है। मैं पटना से दरभंगा किराये के मकान पर आया तो देखा कि सभी समान अर्थात नगद 25 हजार रूपए, सोना का जेवरात लेकर भाग गई है।