समस्तीपुर में अपराधियों ने एक शख्स को उतारा मौत के घाट, दिनदहाड़े गोलियों से भूना
SAMASTIPUR : समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के सिरसिया पावर हाउस के समीप दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई।
घटना के संबंध में बताया गया है कि मृतक सुजीत कुमार चौधरी दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर के रहने वाले हैं और किराना का व्यवसाय करते थे। वह इन दिनों अपने ससुराल सिरसिया में जमीन खरीदकर घर बना रहे थे।
इसी बीच बाइक पर सवार चार की संख्या में आए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। इस दौरान बदमाशों ने घर के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ भी मारपीट की ।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है। परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करायी जाएगी। घटना की सूचना मिलते हैं व्यवसायी के पैतृक गांव मुख्तियार पुर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही कुछ परिजन सदर अस्पताल की ओर निकल पड़े हैं।
सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचकर शव का मुआयना किया और बताया कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वैसे घटना के उद्भेदन को लेकर पुलिस टीम को एक्टिव कर दिया गया है। इस घटना में मैं जो भी अपराधी संलिप्त होंगे। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सदर डीएसपी ने भी घटना को लेकर कोई कारण स्पष्ट नहीं किया है। उन्हें बताया कि परिजनों के आने के बाद जानकारी मिलेगी। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने एवं फरार अपराधियों की पहचान करने में पुलिस टीम कार्य कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं