2023/06/03

BIHAR सरकार 12वीं पास Students को उच्च शिक्षा के लिए दे रही पैसा, ऐसे उठाएं लाभ

DESK : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (BSCC):–
योजना अंतर्गत बिहार  के 12वीं उत्तीर्ण छात्र/छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु बिहार सरकार द्वारा Rs- 4,00,000/- (चार लाख रूपये) तक का ऋण, वित्तीय सहायता के रूप में दिया जाता हैं I

आवेदन की प्रक्रिया :- ऑनलाइन आवेदन के उपरान्त DRCC में प्रमाण-पत्रों के सत्यापन एवं पोर्टल पर अपलोड होने के बाद TPVA द्वारा संस्थान एवं सभी प्रेषित दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता हैं, तदोपरांत Agreement किया जाता हैं इसके बाद राशी भुगतान की प्रक्रिया शिक्षा वित्त निगम पटना द्वारा किया जाता हैं.

कुल लक्ष्य -60212 के विरुध DRCC द्वारा 13098 आवेदनों को अग्रसारित करते हुए कुल 8947 छात्र/छात्रों को  क्रेडिट कार्ड निर्गत किया गया है ।

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना (SHA):-
योजना अंतर्गत बिहार राज्य के 12वीं उत्तीर्ण छात्र/छात्रों जो बेरोजगार है तथा उनकी उम्र 20-25 वर्ष हो ऐसे युवा/युवतियों  को रोजगार तलाशने हेतु वित्तीय सहायता के रूप में (कुल 24000/ रुपए) Rs- 1,000/- (एक हजार रूपये) प्रतिमाह कुल 24 माह सहायता राशी अंतरित किया जाता हैं I साथ ही तीन माह का कंप्यूटर /भाषा/एवं वक्तित्व विकास का प्रशिक्षण निःशुल्क भी दिया जाता हैं I

आवेदन की प्रकिया:- ऑनलाइन आवेदन के उपरान्त DRCC में प्रमाण-पत्रों के सत्यापन किया जाता हैं एवं जिला योजना पदाधिकारी द्वारा स्वीकृति के बाद लाभार्थी के खाते में विभाग द्व्रारा राशी प्रतिमाह अंतरित किया जाता हैं I

कुल लक्ष्य -187079 के विरुध DRCC द्वारा 38373आवेदनों को अग्रसारित करते हुए कुल 33532 योग्य लाभार्थियों को मुख्यमंत्री स्वय सहायता भत्ता योजना का लाभ दिया गया हैं I

*कुशल युवा कार्यक्रम  (KYP):-*
योजना अंतर्गत बिहार राज्य के न्यूनतम 10वीं /मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र/छात्रों को तीन माह का कंप्यूटर /भाषा/एवं व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण श्रम संशाधन विभाग द्वारा संचालित कुशल युवा केन्द्र के माध्यम से निःशुल्क दिया जाता हैं I

आवेदन की प्रक्रिया :-ऑनलाइन आवेदन के उपरान्त DRCC में प्रमाण-पत्रों के सत्यापन एवं पोर्टल पर अपलोड होने के बाद सहायक प्रबंधक द्व्रारा प्राप्त आवेदनों की जाँच कर स्वीकृत आवेदनों को अग्रेतर करवाई हेतु MKCL, को ऑनलाइन के माध्यम से फॉरवर्ड कर दिया जाता हैं I इसके पश्चात कुशल युवा केन्द्रों (जिला में कुल 93 KYP केंद्र संचालित हैं ) द्वारा  छात्र/छात्रों को उक्त प्रशिक्षण देने का कार्य करती हैं I
कुल लक्ष्य -188642 के विरुध DRCC द्वारा 102871 आवेदनों को अग्रसारित करते हुए कुल 98588 छात्र/छात्रों को कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया हैं I