2023/05/09

SAMASTIPUR : विक्रम आचार्य बने नगर थाना अध्यक्ष मुफ्फसिल थाना की जिम्मेवारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह को

समस्तीपुर जिले के SP विनय तिवारी ने देर रात आरक्षी महानिरीक्षक के निर्देशानुसार  समस्तीपुर के कई थाना अध्यक्षों का तबादला कर दिया है।विक्रम आचार्य को नगर थाना अध्यक्ष और निवर्तमान थाना अध्यक्ष चंद्र कांत गौरी को पूसा,  पूसा थानाअध्यक्ष  सीमा कुमारी को दलसिंहसराय, मुफ्फसिल थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा को पटोरी थानाअध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई है 
 *देखे पूरी सूची*