-->

Breaking News

LNMU Part 2 Important Notice,परीक्षा फॉर्म भरने के लिए इसे अतिआवश्यक समझे

DARBHANGA : स्नातक द्वितीय खण्ड (सत्र: 2021-24) परीक्षा -2023 की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने योग्य वैसे परीक्षार्थी जिन्होंने स्नातक प्रथम खण्ड ( सत्र 2021-24) परीक्षा-2022 में अपना परीक्षा - प्रपत्र ऑफलाइन भरा था वे स्नातक प्रथम खण्ड की :-

1. ऑफलाइन परीक्षा प्रपत्र की छाया-प्रति

2. परीक्षा शुल्क रशीद

3. पंजीयन रशीद

परीक्षा नियंत्रक के ईमेल- coe@Inmu.ac.in पर 20.05.2023 तक भेजना सुनिश्चित
करेंगे।

स्नातक द्वितीय खण्ड में ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा प्रपत्र भरने हेतु इसे आवश्यक समझा जाय। जो परीक्षार्थी उक्त अभिलेख ससमय परीक्षा नियंत्रक को उपलब्ध नहीं कराते हैं, उन्हें स्नातक द्वितीय खण्ड के परीक्षा प्रपत्र भरने में जो कठिनाई आयेगी, उसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। विदित हो कि विश्वविद्यालय भविष्य में ऑफलाइन परीक्षा प्रपत्र स्वीकार नहीं करने का निर्णय ले चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं