मामला नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ मिल के पास का है। पुलिस ने उनके पास से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी जिसके आधार पर महिला क्यूआरटी टीम नारायणी दल द्वारा की गई जांच के बाद इसका खुलासा हुआ है। सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि पुलिस कप्तान द्वारा महिला क्यूआरटी टीम नारायणी दल का गठन महिला संबंधित अपराध पर नियंत्रण करने के लिए किया गया था।
गठित टीम को सूचना मिली की हरखुआ चीनी मिल के पास देह व्यापार का धंधा संचालित किया जा रहा।
सूचना की सत्यापन को लेकर नारायणी दल की क्यूआरटी टीम द्वारा घटनास्थल पर जाकर मामले की पुष्टि की गई। साथ ही वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गई।
सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक गोपालगंज द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम नारायणी दल की क्यूआरटी टीम और नगर थाना की सहायता से हरखूआ चीनी मिल के पीछे संदिग्ध स्थान पर विधिवत छापेमारी की गई।
इस दौरान आपत्तिजनक स्थिति में एक लड़का-लड़की का जोड़ा और एक दलाल जो आने-जाने वाले पर नजर रखता था, उसे पकड़ा गया है।
इसके अलावा घटनास्थल पर प्रयोग किए गए कई कंडोम, पिया हुआ सिगरेट का टुकड़ा और गुटखा का रैपर बरामद किया गया। साथ ही ग्राहक द्वारा दलाल को दिए गए 500 रुपए इत्यादि भी मिले हैं।
उन्होंने बताया कि स्थल को देखने से प्रतीत होता है कि यह घर केवल देह व्यापार के लिए ही प्रयोग होता आ रहा है क्योंकि प्रत्येक कमरे में केवल मैला दरी और चादर पाए गए हैं।