विवि थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती और उसकी बहिन को एक युवक मोबाइल पर कभी कॉल तो कभी मेसेज करके बहुत परेशान कर रहा था। युवतियो ने उसे बहुत समझाने की कोशिश की। लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा था तो युवती ने उसे सबक सिखाने का निर्णय लिया।
युवती ने युवक से कहा कि जब नही मान रहे तो हम तुमसे मिल ही लेते है। उससे कहा कि आप आकाशवाणी के सामने स्थित झलकारी बाई पार्क पर आ जाओ। उसने लड़के की पहचान भी पूछ ली। लड़की वहां पहुंच गई। थोड़ी देर बाद मनचला युवक भी वहां पहुंच गया और लड़की से जाकर मिला। लड़की ने पहले तो उसे बैठाया और फिर चप्पल उतारकर उंसकी पिटाई शुरू कर दी।
झगड़ा होते देख पार्क में मौजूद अन्य लोग भी वहां पहुंच गए।उन्हें कारण पता चला तो उन्होंने भी युवक पर अपने हाथ साफ किये।इस बीच सूचना पाकर विश्वविद्यालय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।युवती ने पुलिस को अपनी आपबीती बताई तो पुलिस ने मनचले युवक को तत्काल दबोचकर थाने ले गई।