2023/03/02

समस्तीपुर के Top-10 अपराधियों में से एक कुख्यात अपराधकर्मी मोहम्मद हैदर उर्फ लपुआ गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने की प्रेस वार्ता।

 पिछले दिनों हुए कल्याणपुर थाना क्षैत्रान्तगर्त लूट कांड का उदभेदन। कई कांडों में फरार चल रहा समस्तीपुर जिले के टॉप टेन अपराधियों में से एक मो० हैदर उर्फ लप्पुआ को जिले की विशेष टीम के द्वारा वीएडीओ0 ऑफिस गली नं-05, दिल्ली से किया गया गिरफ्तार ।

मो0 हैदर पिता-मो० अकबर उर्फ लप्पुआ, सा0-भट्टा चौक गोपालपुर,थाना-कल्याणपुर जिला-समस्तीपुर एक कुख्यात अपराधकर्मी है जो जिले के विभिन्‍न थाना क्षेत्रोंमें सक्रिय रहकर लूट,/छिनतई आदि की घटना करते आ रहा था, जो कई कांड  में फिरार था।

 गिरफ्तारी क लिये  विशेष टीम का गठन किया गया। इसीक्रम में गुप्त एवं तकनीकी आसूचना के आधार पर विशेष टीम के सदस्यों द्वारा दिनांक-04.03.2023 को वी0डी0ओ0 ऑफिस गली नंबर-05, दिल्ली से अपराधकर्मी मो0 हैदर को गिरफ्तारकिया गया।

मो0 हैदर उर्फ लप्पुआ का अपराधिक ईतिहास +-

  •  कल्याणपुर थाना कांड सं0-269 / 22, दिनांक-26.08.2022, धारा-392,//444 भा०द0वि0।
  •  कल्याणपुर थाना कांड सं0-384 /2024, दिनांक-28.42.2024, धारा-392 भा0द0वि0।
  • कल्याणपुर थाना कांड सं0-44 /22, दिनांक-04.04.2022, धारा-392 भा०द0वि0 |
  •  कल्याणपुर थाना कांड सं0-53 / 2022, दिनांक-42.05.2022, धारा-392 भा0द0वि0 |
  • मथुरापुर ओ0पी0 कांड सं0-446 / 2022, दिनांक-40.05.2022, धारा-392 भा०द0वि0।         

Credit:समस्तीपुर पुलिस