बिहार: रेड लाइट एरिया से असम की लड़की बरामद, देह व्यापार के धंधे में शामिल कई महिला-पुरुष गिरफ्तार
DESK : रेड लाइट एरिया से असम से अपहृत एक युवती को बरामद किया गया है। उसे अपहरण के बाद असम स्टेशन के पास बेच दिया गया था जहां से उसे सीतामढ़ी लाया गया।
रेड लाइट एरिया में आए एक ग्राहक ने उसके परिजन को इसकी जानकारी दी जिसके बाद परिजन सीतामढ़ी पहुंचकर एसपी को मामले की जानकारी दी। इसके बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन कर डुमरा बीडीओ व नगर सर्किल अरुण कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। बरामद युवती असम के कामरूप जिला की रहनेवाली है। उसे थाना पर लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है। छापा के बाद धंधेबाज इधर-उधर भागने लगे।
रक्सौल के ग्राहक के दी परिजन को सूचना %पुलिस पूछताछ में जानकारी मिली की युवती को अपहरणकर्ता ने बेच दिया। इसके बाद उसके पास रक्सौल का एक ग्राहक आया। युवती ने डर-डर कर अपनी आपबीती बतायी। उसके अपने रिश्तेदार का नंबर दिया जिसके बाद वह ग्राहक ने मानवता का परिचय देते हुए उसके परिजन को इसकी सूचना दी। जिसके बाद युवती के मामा व नाना सीतामढ़ी पहुंचे। ग्राहक के रूप में वह रेड लाइट एरिया में घूमे। इसी दौरान एक घर में युवती दिखी जिसके बाद आसाम में कामरूप जिले के एसपी को सूचना दी।
कोई टिप्पणी नहीं