-->

Breaking News

समस्तीपुर में बैंक लूट की वारदात...दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में 20 लाख की लूट...

SAMASTIPUR : समस्तीपुर जिले में दिनदहाड़े बैंक लूटकर बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर अपना दहशत कायम किया है। जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में चार हथियारबंद बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर कर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। 

 दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से बदमाशों ने दिनदहाड़े 20 लाख रुपये की लूट लिए। मुसरीघरारी की हरपुर एलौथ शाखा में चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।  बाइक से आए बदमाशों ने हेलमेट और मास्क लगा रखा था।

जानकारी के अनुसार बैंक में मौजूद दो ग्राहकों को बदमाशों ने पिस्टल के बल पर काबू किया। इसके बाद दो बदमाश काउंटर पर रुके और दो बैंक के अंदर घुसकर मैनेजर से चाभी छीनी। बदमाशों ने तिजोरी से पैसे निकालकर चावल के बोरे में भरा और फरार हो गए। सदर डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं