SAMASTIPUR : बलात्कार के आरोप में डॉक्टर पर प्राथमिकी दर्ज,प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी police
SAMASTIPUR : समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय शहर स्थित एक निजी क्लीनिक के चिकित्सक पर थाने में बलात्कार समेत अन्य आरोपों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। FIR दर्ज करानेवाली शहरी क्षेत्र की महिला ने कहा है कि डॉ. रंधीर कुमार के घर एवं हॉस्पिटल में 21 सितंबर 2021 से वह साफ-सफाई व खाना बनाने का कार्य करती थी।
इस दौरान अप्रैल 22 में डॉक्टर ने जबरदस्ती की तथा विरोध करने पर शादी का प्रलोभन दे चुप करा दिया। इसके बाद शारीरिक शोषण जारी रहा। लेकिन जुलाई 22 में उन्होंने शादी से इंकार कर दिया एवं जाति सूचक गाली व धमकी भी दी।
FIR में महिला थाना में आवेदन देने पर सितंबर में घर पर आकर धमकी देने एवं सादे स्टाम्प पर हस्ताक्षर करवा लेने का भी जिक्र किया गया है। इस बाबत डॉ. रंधीर कुमार ने लगाये गये आरोपों को पूरी तरह गलत बताया। उन्होंने कहा कि रुपये ऐंठने की योजना सफल नहीं होने पर थाने में महिला ने झूठा केस दर्ज कराया है। वे निर्दोष हैं तथा उनके पास इसका साक्ष्य है। इस ओर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि FIR में लगाये गये आरोपों की पुलिस छानबीन कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं