SAMASTIPUR : बिहार के समस्तीपुर जिले के वैनी ओपी इलाके से जहां बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया.मामला पूसा रोड के बैनी मस्जिद के पास की है.जहां ऑटो चालक का काम करने वाले युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ सड़क के किनारे खड़ा था. इसी दौरान घटना हुई. गोली युवक के पेट में लगी है। उसे इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कया गया है। जख्मी युवक की पूसा बाजार निवासी पंकज कुमार के रूप में की गयी है।
बताया जा रहा हैं कि पंकज उनलोगों के साथ बाजार में स्थित मस्जिद के पास बात कर रहा था, उसी समय बाइक सवार दो बदमाशों ने उस पर गोली चलानी शुरू कर दी। आसपास के लोग जब तक पहुंचते दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गये। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची वैनी ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुट गयी।