DESK : बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए है. ताजा मामला बिहार के गोपालगंज का है जहां एक बदमाशों ने एक छात्रा को चाकू से गला रेतकर हत्या करने की कोशिश की है. जख्मी छात्रा को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताया जा रहा है.मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने किशोरी के गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके कारण किशोरी घायल हो गई। दरअसल मांझागढ़ थाना क्षेत्र के धनखड़ व जाफर टोला गाँव के समीप रविवार की देर शाम एक किशोरी को बाइक सवार मनचलों ने गर्दन पर चाकू मार दिया। चाकू लगने के बाद जख्मी हालत में युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जख्मी किशोरी राम किशोर साह की 15 वर्षीय बेटी प्रिया कुमारी के रूप में की गई।
दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि किशोरी अपने जीजा के भाई आलोक कुमार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने दीदी के घर दही भत्ता जा रही थी। इसी बीच वह जैसे ही धनखड़ और जाफर टोला के पास पहुंची ही थी कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक जो चेहरे पर मास्क लगाए थे वहां पहुंचे और किशोरी के गले पर चाकू से वार कर दिया और फरार हो गए।
इसके बाद किशोरी बुरी तरह लहूलुहान हो गई। जख़्मी अवस्था मे किशोरी को इलाज के लिए मांझागढ़ पीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां उनकी हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। चाकू लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर किशोरी का बयान दर्ज कर रही है। फिलहाल पुलिस ने दर्ज बयान के आधार पर बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए मामले की जांच कर छापेमारी में जुट गई है।