2023/02/16

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा देने पहुंचा ढाई फीट का इंद्रजीत, साथ सेल्‍फी लेने की मची होड़

DESK : मुजफ्फरपुर में मैट्रिक की परीक्षा में एक ढाई फीट का युवक शामिल होने पहुंचा। उसको देखते ही स्टूडेंट्स सेल्फी और फोटो लेने लगे। ढाई फीट के युवक ने कहा- पहले पढ़ाई नहीं करते थे। हाइट कम थी तो कभी कभी लोग ताना भी मारते थे। लेकिन, पढ़ने की इच्छा थी। इसको लेकर वे पिछले वर्ष मैट्रिक का फॉर्म भरा था।उनके साथ कुछ युवकों ने भी फॉर्म भरा था। गांव के कुछ युवकों ने उनका साथ दिया। अब मैं तैयारी करके आया हूं। वे बढ़िया नंबर लाकर आगे भी पढ़ना चाहता हूं। ताकि, कोई भी बड़ा अधिकारी बन सकूं। हाइट छोटी रहेगी लेकिन नाम बड़ा होना चाहिए.मुजफ्फरपुर में 76 परीक्षा केंद्र बनाए गए। वहीं, करीब 75 हजार से अधिक परीक्षार्थी एग्जाम में शामिल हो रहे। परीक्षार्थी इंद्रजीत की उम्र 22 साल है, लेकिन उनकी लंबाई महज ढाई फीट है।

इंद्रजीत बोचहा प्रखंड के बोचहा गांव के रहने वाले हैं। वह हर रोज अपने साथियों के साथ 20 किलोमीटर से बिहार बोर्ड हाईस्‍कूल की परीक्षा देने आते हैं। उनका केंद्र जिले के राम दयालु सिंह महाविद्यालय है। जब वह परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तो हर कोई उनकी फोटो और सेल्फी लेना चाह रहा था।ऐसा उनकी उम्र और उनकी हाइट की वजह से हुआ। इंद्रजीत कुमार का एग्‍जाम सेंटर पारस नाथ हाई स्कूल है। इंद्रजीत ने बताया कि साथ कोई पढ़ने वाला नहीं था, इसलिए इतनी देरी हुई। अब गांव के ही तीन चार साथी साथ पढ़ते हैं उन्हीं के साथ इंद्रजीत परीक्षा देने आते हैं। वह पढ़ाई कर कुछ न कुछ बनना चाहते हैं।