2023/02/15

BIHAR : ट्रेन से कटकर महिला की दर्दनाक मौत

SITAMADHI :सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड पर रीगा रेलवे गुमटी से दो सौ मीटर पश्चिम की तरफ एक अधेड़ महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया गया कि मंगलवार की शाम करीब चार बजे माल गाड़ी सीतामढ़ी के तरफ जा रही थी। 

उसी दौरान ट्रेन की चपेट में महिला आ गई। जिससे वो बुरी तरीका से घायल हो गई। जबतक आसपास के लोग पहुंचते तब तक उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। महिला का सिर बुरी तरीका से कुचल गया था। मृत महिला की पहचान रीगा स्टेशन टोला के विंदेश्वर मंडल की 58 वर्षीय पत्नी किशोरी देवी के रूप में की गई।