2023/01/05

बड़ी खबर : दार्जिलिंग से समस्तीपुर जा रहा शराब लदा ट्रक पकड़ाया

DESK : पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से समस्तीपुर शराब की खेप जा रही थी। इसी क्रम में विशेष टीम के मनियारी टोल प्लाजा के निकट से उक्त शराब लदी ट्रक को जब्त कर लिया। इसके बाद मनियारी थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया था।

मनियारी थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि पकड़े गए ट्रक से 245 कार्टन विदेशी शराब मिली है। ट्रक के साथ गिरफ्तार चालक समेत तीन धंधेबाजों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई चल रही है।  पूछताछ में आरोपितों की पहचान दार्जिलिंग निवासी रंजन गुप्ता, उपचालक शिवम सहनी और समस्तीपुर जिले के सन्नी झा के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार समस्तीपुर निवासी सन्नी झा लाईनर के रूप में काम करने वाला बताया जा रहा है । उससे पूछताछ चल रही है। वहीं चालक ने बताया कि वह दार्जिलिंग से शराब की खेप समस्तीपुर व बेगूसराय पहुंचाने को अपने सहयोगियों के साथ चला था। मनियारी टोल प्लाजा के समीप पकड़ा गया। पुलिस इन सभी से पूछताछ कर समस्तीपुर व बेगूसराय में सक्रिय धंधेबाजों की पहचान में पुलिस जूटी है। जल्द ही पुलिस इन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है।