खराब मौसम के कारण DARBHANGA एयरपोर्ट से रद्द रहीं सभी उड़ानें, परेशान हुए यात्री
DARBHANGA : गुरुवार को खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण दरभंगा एयरपोर्ट से एक भी विमान उड़ान नहीं भर सका। दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता आदि शहरों की उड़ानें रद्द रहने से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। सभी विमानों के रद्द होने की जानकारी विमान कंपनियों की वेबसाइट पर दी गयी है। वहीं, गुरुवार को दरभंगा एयरपोर्ट पर किसी विमान की लैंडिंग नहीं हुई। बताया गया कि दरभंगा के लिए किसी विमान ने उड़ान ही नहीं भरी।
गुरुवार सुबह चारों तरफ घना कोहरा छाया हुआ था। पूरा एयरपोर्ट कोहरे की चादर में लिपटा था। शहर के अलावा दूर-दराज के जिलों से सैकड़ों की संख्या में यात्री एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहीं, विभिन्न शहरों से आने वाली उड़ानों से पहुंचने वाले यात्रियों को रिसीव करने भी लोग एयरपोर्ट पहुंचे थे। खराब मौसम और कोहरे की वजह से विमान सेवा के बेपटरी होने की आशंका पिछले कई दिनों से जताई जा रही थी।
सरकार को लाखों का राजस्व देने के बावजूद दो वर्ष बाद भी दरभंगा एयरपोर्ट पर इंस्ट्रुमेंटल लैंडिंग सिस्टम की स्थापना नहीं होने से विपरीत मौसम में यहां विमानों को लैंड कराना संभव नहीं हो पाता है। बता दें कि घने कोहरे और लो विजिबिलिटी के दौरान आईएलएस के माध्यम से पायलट को विमान को लैंड कराने में मदद मिलती है।
मौसम के मिजाज को देखते हुए अगले कुछ दिनों तक उड़ान सेवा के नियमित होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। पिछले वर्ष भी कई दिनों तक विमान सेवा बेपटरी हो गई थी। कटहलबाड़ी के राजीव झा ने कहा कि यात्रियों का भरपूर प्यार मिलने के बावजूद दरभंगा एयरपोर्ट पर विपरीत मौसम में लैंडिंग के लिए सुविधा नहीं उपलब्ध कराया जाना समझ से परे है। इस वजह से अब कई यात्रियों ने पटना एयरपोर्ट का रुख करना शुरू कर दिया है। वहीं, लक्ष्मीसागर के जयकिशोर झा ने कहा कि लगता है कि पिछले साल की तरह साल भी लोगों को विभिन्न आशंकाओं के बीच हवाई सेवा करनी पड़ेगी।
Input - live hindustan
कोई टिप्पणी नहीं