DESK : कोरोना की पाबंदियों को लेकर बिहार सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। रविवार को कोरोना की स्थिति की समीक्षा बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। CM नीतीश कुमार ने ट्वीट कर सभी निर्णयों की जानकारी दी है। सीएमजी की बैठक में निर्णय लिया गया कि ये गाइडलाइन 13 फरवरी तक लागू रहेगी। उन्होंने बताया, 'सोमवार से 8वीं कक्षा तक के सभी विद्यालय 50% क्षमता के साथ और उससे ऊपर के सभी विद्यालय और महाविद्यालय, कोचिंग संस्थान पूरी उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे।
सभी सरकारी कार्यालय प्रतिदिन सामान्य रूप से खुलेंगे। केवल टीका लेने वाले लोगों की ही कार्यालय में एंट्री होगी। सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल और धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेंगे। सभी पार्क और उद्यान सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे।'
वहीं, सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्टेडियम, स्विमिंग पूल, रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकानें 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे। जिला प्रशासन की पूर्व अनुमति से सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन अपेक्षित सावधानियों के साथ आयोजित किए जा सकेंगे। विवाह समारोह, अंतिम संस्कार, श्राद्ध कार्यक्रम में अधिकतम 200 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे।
लगातार दूसरे दिन 500 से कम मरीज, 5 जिलों में नया केस नहीं
बिहार में कोरोना के 442 नए मरीज शनिवार को मिले हैं। लगातार दूसरे दिन बिहार में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 500 से कम रही है। 5 जिलों में एक भी नया मरीज नहीं मिला है। अरवल, कैमूर, खगड़िया, शेखपुरा तथा शिवहर में शनिवार को एक भी नया मरीज नहीं मिला है। वहीं, दो दिनों तक 100 से नीचे रहने के बाद पटना में नए मरीजों की संख्या फिर 100 के पार चली गई है।
पटना में 129 नए संक्रमित मिले हैं। बाकी सभी जिलों में 50 से कम नए मरीज मिले हैं। 21 जिलों में 10 से कम नए मरीज मिले हैं। राज्य का संक्रमण दर अब घटकर 0.32 प्रतिशत रह गई है। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या भी अब 3 हजार से नीचे पहुंच गई है। सबसे अधिक 564 सक्रिय मरीज पटना में ही हैं।