2022/02/05

बिहार : सैकड़ों लड़कियों के बीच 'फंसा' जहानाबाद का 'गुलशन', शिक्षा विभाग ने लड़का से बना दिया लड़की, जानें पूरा मामला

DESK : जहानाबाद में इंटर परीक्षा के दौरान अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक छात्र के एडमिट कार्ड पर जेंडर वाले कॉलम में मेल की जगह फीमेल कर दिया गया है। इस वजह से उसे लड़कियों के सेंटर पर परीक्षा देनी पड़ रही है। बताया जाता है कि पीड़ित गुलशन कुमार ने मखदुमपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय ईकिल से इंटर का फॉर्म भरा था, लेकिन उसके के फार्म के जेंडर वाले कॉलम में मेल की जगह फीमेल कर दिया गया। केंद्र अधीक्षक जब परीक्षार्थियों की जांच कर रहे थे तो लड़की के परीक्षा केंद्र पर लड़के को देखकर हैरान रह गए। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी। इसके बाद जांच में पता चला है कि एडमिट कार्ड पर मेल की जगह फीमेल लिखा हुआ था, इस कारण उसका सेंटर यहां दे दिया गया।
एडमिट कार्ड को दिखाता छात्र। - Dainik Bhaskar
एडमिट कार्ड को दिखाता छात्र।

लड़कियों के लिए 9 परीक्षा केंद्र

दरअसल, जहानाबाद जिले में 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें लगभग 19 हजार छात्र एवं छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। लड़कियों के लिए जिले में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जिसमें शहर के ऊंटा मध्य विद्यालय में लड़कियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस गलती की वजह से इस केंद्र पर गुलशन कुमार परीक्षा देने आ रहे हैं।

आदर्श परीक्षा केंद्र पर ही परीक्षा दे रहा है गुलशन। - Dainik Bhaskar
आदर्श परीक्षा केंद्र पर ही परीक्षा दे रहा है गुलशन।

शिक्षा विभाग ने झाड़ा अपना पल्ला

गुलशन कुमार ने बताया, 'शिक्षा विभाग की गलती के कारण फजीहत उठानी पड़ रही है। मैंने फॉर्म के जेंडर वाले कॉलम में मेल लिखा था, लेकिन ऊपर बैठे लोगों ने उसे फीमेल कर दिया। इसके कारण परीक्षा के रिज़ल्ट पर भी उन्हें परेशानी हो सकती है।'

इस मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रौशन आरा ने कहा, 'छात्र की गलती के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। शिक्षा विभाग की गलती नहीं है। छात्र की परीक्षा अलग कमरे में ली जा रही है।' वहीं इसको लेकर BSEB की ओर से कहा गया है कि जेंडर चेंज होने के कारण सेंटर चेंज नही होगा। यह गलती स्कूल की ओर से की गयी है। BSEB की ओर से फॉल्ट नहीं है। अब सवाल है कि यह गलती आखिर है किसकी?