BANKA: साथ जीने मरने की कसमें खाने वाला प्रेमी ही जब रक्षक की जगह भक्षक बन जाए तो इसे क्या कहेंगे। इस बात का जरा भी एहसास प्रेमिका को नहीं हुआ। लड़की अपने प्रेमी पर अंधा विश्वास करती थी उसे कभी यह नहीं लगा था कि उसका प्रेमी उसके साथ इस तरह की हरकतें करेगा। लेकिन जिस बात से वह अंजान थी और उसके सामने जब प्रेमी का असली चेहरा सामने आया तब वह पूरी तरह से टूट गयी। दरअसल एक प्रेमी पर प्रेमिका की आबरू लूटने का आरोप है। यह आरोप खुद प्रेमिका ने लगाया है।
पीड़िता ने बताया है कि अनुसार गत 25 दिसम्बर को युवती अपने घर में अकेली थी। इसी दौरान नामजद सभी अभियुक्त आए और शादी का झूठा आश्वासन देकर उसे घर से भगाकर ले गए। नामजद प्रेमी ने उसके साथ तीन दिनों तक दुष्कर्म किया। बताया जाता है कि घटना के तीन दिन बाद पीड़िता को उसके गांव के बाहर छोड़ दिया गया। घर पहुंचकर उसने सारी बात अपने पिता को बताई।
जिसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और जिसके बाद मामला दर्ज हुआ। मामला दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी। लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई। हालांकि आरोपी के पिता ओपिंद्र यादव एवं संतोष यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पीड़िता के मेडिकल जांच के लिए बांका भेजा गया है। पीड़िता पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है. वही पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।