PATNA : पटना में शनिवार को सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई। जबकि उसके मां-पिता सहित चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज PMCH में चल रहा है। हादसे में मृत युवती अपने भाई की शादी के लिए शॉपिंग करने अपने परिवार के साथ निकली थी। इसी बीच विक्रम नहर से कुछ दूरी पर तेज रफ्तार भारी वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी।
हादसे का शिकार हुआ परिवार
स्थानीय लोगों ने बताया, दुल्हिन बाजार निवासी सुरेश प्रसाद के बेटे राकेश कुमार की शादी 16 फरवरी को होनी है। इसी को लेकर वे सुरेश शॉपिंग के लिए अपनी पत्नी हेमंती देवी और दो बेटियों नीलम कुमारी एवं नीलू कुमारी के साथ के साथ आज दुल्हिन बाजार से पटना जा रहे थे। इसी बीच उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार पूरी तरह डैमेज हो गया। कार सवार राकेश की बहन नीलम कुमारी (20) की मौत हो गई। जबकि सुरेश प्रसाद, हेमंती देवी, बहन नीलू कुमारी और राकेश कुमार बुरी तरह घायल हो गए।
नया लहंगा देने का वादा रह गया अधूरा
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग वहां जमा हो गए। लोगों ने इसकी सूचना विक्रम थाने को दी। सूचना पर विक्रम थाना के पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए पटना में भर्ती कराया। वहीं मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना के एम्स भेज दिया गया। घटना की सूचना सुरेश प्रसाद के घर पर पहुंचते हैं शादी की खुशियां मातम में बदल गई। जिस भाई ने अपनी शादी में बहन को खूबसूरत लहंगा देने का वादा किया था उसी भाई ने अपनी बहन को कफन ओढ़ाकर फफक कर रोने लगा।
आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि 16 फरवरी को शादी होनी है। जिसकी तैयारियों को लेकर पूरे घर में खुशी का माहौल था। लोगों ने बताया कि लगभग 15 दिन बाद शादी की रस्में पूरी होनी थी। इसके लिए प्रतिदिन शाम में गांव की महिलाएं शादी के गीत गाने पहुंचती थी। ऐसे में इस हादसे से पूरा गांव सदमे में है।