PATNA: लालू-राबड़ी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अब बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. तेजप्रताप यादव ने कहा है कि उनके नीतीश चाचा तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए मान जायेंग. तेजप्रताप बोले- नीतीश चच्चा पहीले ही बोले थे कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनायेंगे, उनका सब सबूत हम रखे हुए हैं. तिलसकरात तक रूक जाइये फिर हम बता देंगे कि नीतीश चच्चा कब हमलोग के साथ आ रहे हैं.
आरजेडी की सरकार बनेगी
तेजप्रताप यादव ने कहा कि बिहार में जल्द ही आऱजेडी की सरकार बन जायेगी. इधर ही सब कुछ हो जायेगा. कुछ दिन रूकिये, मकरसंक्रांति के बाद हम खुद बता देंगे कि आरजेडी की सरकार कब बन रही है. घबराइये मत, हम सही हो जायेगा.
तेजस्वी की बात से सहमत नहीं
तेजप्रताप यादव से सवाल पूछा गया कि तेजस्वी ने तो एलान कर दिया है कि नीतीश कुमार न राजद के साथ आ सकते हैं औऱ ना ही राजद उनके साथ जायेगा. तेजप्रताप यादव ने कहा कि वे तेजस्वी की बात से सहमत नहीं हैं. बिहार के विकास के लिए राजद औऱ जेडीयू को साथ आना होगा. नीतीश कुमार राजद के साथ आय़ेंगे औऱ फिर बिहार को एक नौजवान मुख्यमंत्री मिलेगा.