PATNA: बिहार में कोरोना का कहर जारी है। बिहार में बेकाबू कोरोना की तीसरी लहर से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राज्य में आज एक बार फिर से बड़ी तादाद में नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। जिस प्रकार से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है वह बेहद चिंताजनक हैं। जिसे देखते हुए बिहार सरकार अब बड़ा फैसला लेने वाली है।
इस दौरान सारे स्कूल-कॉलेज-कोचिंग तक बंद कर दिए गए हैं। सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी क्षमता के साथ लोग काम कर रहे हैं। अभी कर्नाटक और पंजाब में नाइट कर्फ्यू लागू है और सारी पाबंदियां भी लागू की गई हैं। बिहार के साथ-साथ छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में भी नाइट कर्फ्यू लागू है।
वही दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के साथ-साथ सोमवार से शुक्रवार तक नाइट कर्फ्यू लागू है। जिस तरह से कोरोना केसेज सामने आ रहे उसे देखकर यही संभावना जतायी जा रही कि बिहार में भी सरकार अब लॉकडाउन की तरफ बढ रही है। फिलहाल क्राइसिस मैनेजमेंट की आगामी होने वाली बैठक पर सबकी नजरें टिकी हुई है। 21 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू है इससे पहले सीएमजी की बैठक होगी जिसमें वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया जा सकता है।