2022/01/03

समस्तीपुर में भी बढ़ते ठंड को देखते हुए 8वीं तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद

SAMASTIPUR : बिहार में शीतलहर का प्रकोप जारी है। तापमान में मामूली वृद्धि के बावजूद सर्द पछुआ हवा के कारण कनकनी से लोग परेशान रहे। दिन में हल्की धूप निकलने के बावजूद ठंड के कारण लोग घरों में दुबके रहे। इस बीच शीतलहर को देखते हुए पटना, मुजफ्फरपुर, बक्सर, मुंगेर, नालंदा, नवादा, गया, आरा, ​​​​​जहानाबाद, अरवल, छपरा, ​​सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, बेतिया, बगहा, गोपालगंज, मधुबनी में कक्षा 8 तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इन जिलों के DM ने रविवार शाम निर्देश जारी कर सभी स्कूलों में नर्सरी से लेकर आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है।

समस्तीपुर जिले में जारी शीतलहर एवं कंपकपाती ठंड के कारण जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल सोमवार को बंद कर दिया गया है। मौखिक रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने सभी बीईओ को जानकारी दी है। जिसके आलोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने व्हाट्सएप ग्रुप में जानकारी दी है कि आज कार्यालय बंद होने के कारण सोमवार को लिखित रूप से चिट्टी निकलेगी। फिलहाल मौखिक रूप से सोमवार को बंद किया गया है। वहीं आगे का निर्णय सोमवार को ही किया जाएगा।

डीईओ ने बताया कि शून्य से लेकर आठवीं तक के वर्ग का संचालन सोमवार को बंद रहेगा। आदेश की अवहेलना करने वाले स्कूल संचालक व प्रबंधकों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। डीईओ ने यह भी जानकारी दी कि सोमवार को मौसम की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा।

आपको बता दें कि जिले में लगातार तापमान गिर रहा है और सुबह एवं रात के समय कोहरे का कहर भी देखा जा रहा है। बदलते मौसम के दौरान बच्चों को ठंड से होने वाली परेशानियों एवं स्वास्थ्य चिंताओं को लेकर जिलाधिकारी के आदेश पर डीईओ ने आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों के वर्ग के संचालन को बंद करने के आदेश जारी किया है। वहीं सभी शिक्षकों को अपने-अपने विद्यालय में उपस्थित रहने का भी आदेश दिया गया है।बताते चले कि गोपालगंज जिले में भी 6 जनवरी तक साथ ही मुजफ्फरपुर और पटना जिले में 8 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया जा चुका है।

बिहार में 5 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रभाव सोमवार को भी देखने को मिलेगा। कोहरा और धुंध के साथ हुई दिन की शुरुआत ठंड बढ़ाने का काम करेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, 24 घंटे में रात के तापमान में कोई खास परिवर्तन तो नहीं हुआ, लेकिन दिन के तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट हुई है। मौसम विभाग ने आगे भी आसमान में हल्के बादल तथा सुबह में काेहरा छाने की संभावना जताई है। लगातार सर्द पछुआ हवा के चलने से रात के तापमान में फिर कमी आने की संभावना है। रात के तापमान में कमी आने से आगे शीतलहर और कनकनी बढ़ेगी। सूबे में कटिहार और फारबिसगंज सबसे सर्द, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहा।

केंद्रीय विद्यालय में सोमवार से तीसरी क्लास से 8वीं और 11वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होनी थी, लेकिन DM के निर्देश के बाद परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। केंद्रीय विद्यालय बेली रोड के प्राचार्य प्रद्युमन कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार से 8वीं तक की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। वहीं 11वीं की परीक्षा स्कूल में आयोजित की जाएगी। विद्यार्थियों की परीक्षा नजदीक है इसलिए ऑनलाइन पढ़ाई में देरी नहीं होगी।