-->

Breaking News

बड़ी खबर : समस्तीपुर में कोरोना विस्फोट, 203 लोग हुए संक्रमित

SAMASTIPUR : समस्तीपुर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस कड़ी में शनिवार को समस्तीपुर में कुल नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों संख्या 203 पहुंच गयी। इसमें रेलवे के सात नए कर्मी भी शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 343 पहुंच गयी, जिसमें 41 एक्टिव मरीज रेल कर्मी एवं उनका परिजन भी शामिल है। शनिवार को सबसे अधिक कल्याणपुर में 116 मरीज मिला है। 

इसके अलावे समस्तीपुर शहर में 20, समस्तीपुर ग्रामीण 15, विभूतिपुर में 10, सरायरंजन में छह व हसनपुर व दलसिंहसराय में पांच-पांच मरीज मिला है। इसी प्रकार बिथान, खानपुर, वारिसनगर में तीन-तीन सिंघीया व विद्यापतिनगर में दो-दो तथा ताजपुर, मोहिउद्दीननगर, पटोरी, शिवाजीनगर, उजियारपुर में एक-एक मरीज मिला है। वही एक अन्य जिले के व्यक्ति भी संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों में कई डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मी, अधिकारी व कर्मी शामिल है।

जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग काफी हैरान हैं। रेलवे के सात नए कोरोना मरीजों में एक डॉक्टर, तीन आरपीएफ कांस्टेबल सहित अन्य कर्मी शामिल है। वही रेलवे अस्पताल में शनिवार को एक नया कोरोना मरीज को भर्ती कराया गया। इसके साथ ही कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या छह पहुंच गयी है। समस्तीपुर में लगातार कोरोना मरीज की संख्या बढ़ने से इसकी निगरानी को लेकर विशेष हिदायत दी गयी है। ताकि होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को कोई परेशानी नही हो सके।

बतादें कि सबसे अधिक लगभग एक सौ मरीज केवल शहरी क्षेत्र में एक्टिव है। इसके बावजूद अभी तक कोई कन्टेनमेन्ट जोन नही बनाया गया है। वही इन क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन का कार्य भी नही शुरू किया गया है। सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इधर, मेडिकल टीम के द्वारा लगातार फोन पर मरीजों से भी संपर्क किया जा रहा, ताकि जरूरत होने पर मरीजों को भर्ती किया जा सके।


कोई टिप्पणी नहीं