2022/01/28

बिहार : प्रेमी युगल ने मंदिर में रचाई शादी:10 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग,परिजनों के डर से पहुंचे थाने

PATNA : पटना में बुधवार को एक प्रेमी युगल शादी करके थाने में अपनी सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंचे। मामला फुलवारीशरीफ थाना का है। युवक-युवती बेउर निवासी सुष्मिता कुमारी और चौहरमल निवासी सूरज कुमार हैं। पिछले 10 साल से दोनों में प्रेम प्रसंद चल रहा था। दोनों का प्यार बचपन का था। दोनों के प्यार में रुकावट होती, इससे पहले उन्होंने शादी कर ली।

उन्होंने बताया, दोनों अनीसाबाद के स्कूल में क्लास 6 में साथ-साथ पढ़ते थे। बचपन से स्कूल में साथ खेलने-पढ़ने के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ गई। इसके बाद से दोनों में प्रेम प्रसंद चल रहा था। स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद दोनों साथ-साथ कॉलेज में पहुंचे। सूरज अभी B.A की पढ़ाई कर ही रहा था कि उसके परिजनों ने सूरज की शादी कहीं तय कर दी।

बुधवार को सूरज के परिजन उसे छेका के लिए लेकर गए थे। इसकी भनक किसी तरफ सुष्मिता को लग गई। जिसके बाद दोनों ने बात कर चितकोहरा स्थित एक मंदिर में शादी रचा ली। इसके बाद उन्हें महसूस हुआ कि उनके परिजन इस शादी को स्वीकार नहीं करेंगे, क्योंकि दोनों की जाति अलग है। अपने परिजनों से सुरक्षा को लेकर दोनों युगल प्रेमी फुलवारीशरीफ थाने में अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई।

थाना में पहुंचकर दोनों प्रेमी युगल ने अपने-अपने परिजनों को यह सूचना दी कि उन दोनों ने मंदिर में शादी कर ली है। सूचना मिलते ही सूरज के पिता ब्रह्म पासवान अपने परिजनों के साथ फुलवारी शरीफ थाना पहुंचे। उन्होंने कहा कि- 'उन्हें पहले इस बात की जानकारी नहीं थी कि सूरज किसी दूसरी लड़की से प्यार करता है। उन्होंने कहा कि जब सूरज और सुष्मिता दोनों एक दूसरे से शादी कर चुके हैं, इससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। वे इनकी शादी से खुश हैं और दोनों को अच्छी तरह खुशी देखना चाहते हैं।

इधर, सुष्मिता ने बताया कि उन्होंने अपने परिजनों को अपनी शादी की सूचना दी। लेकिन बुधवार की देर रात तक उनके परिजन थाना नहीं पहुंचे। सूरज ने बताया कि वे दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से बुधवार को अनीसाबाद के एक मंदिर में शादी रचाई है।

इधर, फुलवारी शरीफ थाना के एक अधिकारी ने बताया कि- 'क्योंकि दोनों युगल प्रेमी बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी रचाई है। इससे कोई भी इसका विरोध नहीं कर सकता। इस बात को लेकर फुलवारीशरीफ थाने में बुधवार की देर रात तक काफी गहमागहमी का माहौल बना रहा।