MUZAFFARPUR : पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी रचाने वाले करजा थानाध्यक्ष मणिभूषण कुमार के विरुद्ध जांच शुरू हो गई है। हालांकि यह पता नहीं चला है कि उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई भी हुई है। एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज हो गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रताड़ना का आरोप लगाकर पत्नी ने दर्ज कराई प्राथमिकी : करजा थानाध्यक्ष मणिभूषण कुमार की दूसरी पत्नी लवली सिंह ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने पति व ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
प्राथमिकी में उसने कहा है कि वह औराई थाना के मधुबन बेशी गांव की रहने वाली है। 2019 में उनके स्वजनों के पास मणिभूषण की ओर से रिश्ता आया। उसके स्वजनों को बताया गया कि मणिभूषण की बीमारी से पहली पत्नी की मौत हो गई है। उसे एक दो साल की बेटी है। 15 मई 2019 को एक मंदिर में दोनों की शादी हुई।
इस बीच उसकी पहली पत्नी का काल उसकी मोबाइल पर आया। तब उसे पता चला कि पहली पत्नी जीवित है और झूठ बोलकर शादी की गई है। जब उसने मणिभूषण को यह बात बताई तो वह उसके साथ मारपीट करने लगा। विवाद बढ़ने पर कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। समझाने पर उसके पिता के उपर पिस्तौल तान दिया।
शिकायत लेकर औराई थाना पर गई लेकिन थानाध्यक्ष उसे टरकाते रहे। आइजी व एसएसपी से शिकायत की तब महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज हो पाई। इधर, थानाध्यक्ष ने आरोप को असत्य बताया। उन्होंने महिला पर अपनी पत्नी व बेटी को जहर देकर मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया।