DESK: कहते हैं कि प्यार अंधा होता है, जब प्यार किसी को हो जाता है कि तब उसे कुछ भी दिखाई नहीं देता है। क्या सही है क्या गलत यह भी लोग भूल जाते हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के वैशाली जिले में सामने आया है। हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र की इस घटना से परिवार के लोग भी सकते में हैं। उन्हें इस बात की जरा भी भनक नहीं थी कि पड़ोस में रहने वाला शख्स ऐसा काम करेगा।
जिसके बाद महिला के पति ने अपने पड़ोसी ज्योति कुमार, उसके पिता सुरेश सहनी, भाई संजीत सहनी और ज्योति की मां के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी। मामला थाने में आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने इसकी छानबीन शुरू कर दी। पुलिस जब पड़ोसी ज्योति कुमार के घर पर पहुंची तब देखा की सभी आरोपी घर से फरार हैं।
बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के थाथन बुजुर्ग गांव निवासी विपिन सहनी की पत्नी सितबिया देवी परिवार वालों को बिना कुछ बताए ही घर से गायब हो गई। सितबिया देवी के अचानक गायब होने के बाद घरवालों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कही पता नहीं चल सका। लेकिन इस दौरान एक बात जरूर पता चला कि वह हमेशा पास में रहने वाले ज्योति से घंटों बातचीत किया करती थी और उसी के साथ फरार हो गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है। परिजन आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।