SASARAM : बिहार के सासराम जिले में एक नाबालिग लड़का भीड़ के हत्थे चढ़ गया. लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया था. तभी कुछ लोगों ने उसे लड़की के साथ देख लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.
इसी दौरान लोगों की भीड़ लग गई. इसकी जानकारी जब चाइल्ड लाइन को मिली तो समन्वयक की मदद से लड़के को बचाया गया और उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इस मामले में नगर थाना सासाराम की पुलिस आगे कार्रवाई में जुटी हुई है.
घटना सासाराम के नगर थाना क्षेत्र की है. चाइल्डलाइन के कोऑर्डिनेटर अपूर्वा मोदी ने बताया कि सुबह ऑफिस जाने के दौरान बौलिया रोड सासाराम में नाबालिग लड़के को कुछ लोग बुरी तरह पीट रहे थे. इसे देखकर उन्होंने नगर थाना को सूचना दी. सूचना पाते ही नगर थाने की टीम मौके पर पहुंची और नाबालिग को अपने कब्जे में ले लिया.
इसके बाद नगर थाना सासाराम की मदद से जख्मी नाबालिग लड़के को सदर अस्पताल सासाराम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. समन्वयक ने बताया कि लड़का बौलिया रोड सासाराम में अपने गर्लफ्रेंड से मिलने गया था, तभी कुछ लोगों ने उसे लड़की के साथ देख लिया और उसकी पिटाई करने लगे. नगर थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. किन लोगों ने पिटाई की है इसकी जानकारी ली जा रही हैं.