BETTIAH: बिहार के बेतिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक नाबालिक को अपहरण कर एक महीने तक गैंगरेप किया गया है. वारदात के बाद नाबालिग को घर के पीछे फेंककर भाग गए. यह मामला बेतिया के गौनाहा थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि गांव के युवकों ने ही नाबालिग का अपरहण किया था.जानकारी के अनुसार, शौच के लिए निकली नाबालिग का अपहरण कर उसी के गांव के युवकों ने गोरखपुर ले जाकर एक महीने तक गैंगरेप किया गया है. हालाकिं नाबालिग गोरखपुर से भागने की कोशिश भी की, लेकिन फिर से पकड़ ली गई. उसके बाद शोर मचाने पर उसके अपहर्ता डर गए और उसे घर के पिछवाड़े फेंक कर फरार हो गए.
पीड़िता के पिता ने बताया- '7 अक्टूबर की रात से लड़की लापता हुई. काफी खोजबीन की गई, लेकिन नहीं मिली तो 20 अक्टूबर को गौनाहा थाना में मामला दर्ज करवाया. लेकिन पुलिस की लापरवाही से मेरी बेटी नहीं मिली. अचानक रात में खेत के पास हो हल्ला के बाद गया तो देखा बेटी थी. उसकी स्थिति काफी खराब थी. उसे इलाज के लिए नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल लाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिकी इलाज कर बेतिया रेफर कर दिया.
'घटना के संबंध में SDPO कुंदन कुमार ने बताया- "मामले की तहकीकात की जा रही है. बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा."