पटना विमेंस कॉलेज के पास एक लड़की ने मनचले को खूब पीटा, छेड़खानी करने पर ऑन द स्पॉट सजा दी
PATNA : राजधानी पटना के प्रतिष्ठित विमेंस कॉलेज के पास एक लड़की ने एक मनचले को जबरदस्त तरीके से धुन दिया. लड़की का आरोप है कि युवक उसके साथ छेड़खानी कर रहा था. जबकि युवक का कहना है कि वह निर्दोष है और उसने लड़की को नहीं छेड़ा. घटना के बाद मौके पर पहुंची पटना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना कोतवाली थाना इलाके के हाईकोर्ट के पास की है. यहां पटना विमेंस कॉलेज के पास एक लड़की ने युवक की जमकर धुनाई कर दी. बताया जा रहा है कि लड़की ने उस युवक के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाया और वहीं रोड पर ही सबके सामने उसकी पिटाई करने लगी. हालांकि युवक बार-बार ये कह रहा था कि उसकी कोई गलती नहीं है. उसने लड़की को नहीं छेड़ा. वह बस सामने फुटपाथ से गुजर रहा था.
इस घटना के दौरान विमेंस कॉलेज के काफी भीड़ जमा हो गई. देखते ही देखते इतने लोग जमा हो गए कि गाड़ियों का आवागमन भी बाधित हो गया. युवक जहानाबाद जिले का रहने बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके अपर पहुंची पटना पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया और रोड को चालू कराया. बताया जा रहा है कि पुलिस हिरासत में युवक से पूछताछ भी की जा रही है. उसने खुद को निर्दोष बताया है.
कोई टिप्पणी नहीं